Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 'Amazon प्राइम डे' पर लॉन्च होगा Nubia का यह नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

'Amazon प्राइम डे' पर लॉन्च होगा Nubia का यह नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने शुक्रवार को अपने सबसे नए स्मार्टफोन 'M2' को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से 'Amazon प्राइम डे' पर लॉन्च करने की घोषणा की है।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: July 07, 2017 19:32 IST
Nubia M2- India TV Hindi
Nubia M2

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने शुक्रवार को अपने सबसे नए स्मार्टफोन 'M2' को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से 'Amazon प्राइम डे' पर लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये तय की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 10 जुलाई की शाम 6 बजे से 11 जुलाई की आधी रात तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Nubia इंडिया के कंट्री हेड एरिक हू ने एक बयान में कहा, ‘हम Amazon के साथ साझेदारी से उत्साहित हैं और भारत के अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव रूप से ला रहे हैं।’ Nubia M2 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा है। RAM और इंटरनल मेमरी की बात करें तो यह क्रमश: 4GB और 64GB है। इस फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 13-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं। ये कैमरा 4K रिजॉल्यूशन के साथ रिकॉर्डिंग करन में सक्षम हैं। यह कंपनी द्वारा Z17mini के बाद लॉन्च किया गया दूसरा रियर ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन है। फोन की बैटरी 3630 एमएएच की है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.1, OTG, USB Type-C और GPS मौजूद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement