नई दिल्ली: यू यूरेका और यू यूनीक जैसे स्मार्टफोन खरीदने के लिए अभी तक आपको इंटरनेट का सहारा लेना पड़ता था, क्योंकि उनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन की जाती थी, मगर अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी यू टेलीवेंचर्स अपने स्मार्टफोन अब आफलाइन (खुदरा बिक्री केंद्रों में) के जरिए भी बेचने की घोषणा की है और इसके लिए उसने रिलायंस रिटेल से गठजोड़ किया है।
कंपनी अब तक अपने स्मार्टफोन केवल आनलाइन यानी ई-कामर्स कंपनियों के ज़रिए ही बेच रही थी। शियोमी व मोटोरोला के बाद वह ऑफलाइन शुरू करने वाली प्रमुख मोबाइल हैंडसेट कंपनी है।
कंपनी का कहना है कि वह आज से भारत भर में 30,000 खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिए अपना यूफोरिया, यूरेका प्लस व यूनिक स्मार्टफोन बेचेगी। कंपनी ने पिछले साल केवल आनलाइन ब्रांड यू पेश किया था।
यू टेलीवेंचर्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया, यू टेलीवेंचर्स ने रिलायंस रिटेल के साथ रणनीतिक समझौता किया है ताकि ग्राहकों को यू माडल के स्मार्टफोन को देख परख कर खरीदने का मौका मिले। यह विशिष्ट खुदरा बिक्री समझौता है।