Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp से भेजें 1GB तक की हैवी फाइल, ये है तरीका

WhatsApp से भेजें 1GB तक की हैवी फाइल, ये है तरीका

अभी तक आप सिर्फ इमेज, वीडियो, ऑडियो और टैक्सट ही भेज सकते थे। लेकिन अगर कोई हैवी फाइल भेजनी हो तो उसमें आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp ने इस समस्या का भी तोड़ निकाल लिया है।

India TV Tech Desk
Published on: December 13, 2015 11:20 IST
whatsapp- India TV Hindi
whatsapp

नई दिल्ली: टेक्सट मैसेज की जगह ले चुके WhatsApp से अब आप हैवी फाइल भी भेज सकते हैं। अभी तक आप सिर्फ इमेज, वीडियो, ऑडियो और टैक्सट ही भेज सकते थे। लेकिन अगर कोई हैवी फाइल भेजनी हो तो उसमें आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp ने इस समस्या का भी तोड़ निकाल लिया है। अब एक नया WhatsApp शेयरिंग टूल तैयार कर लिया गया है। दुनियाभर के युवाओं की पहली पसंद बन चुका WhatsApp अब कोई भी फिल्म, गाना या पीडीएफ फाइल (1GB तक) भेजने में आपकी मदद करेग

किसने बनाया टूल:

इस नए शानदार टूल को 4 युवा लड़कों ने तैयार किया है जिनके नाम, यथींद्र, तिजिन, अखिल और रोहित हैं। इन लोगों ने मिलकर फाइल शेयरिंग एप व्हाट्सटूल (Whatstools) तैयार किया है। इस शानदार एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस टूल को इस्तेमाल करने की शर्त यह है कि आपका फोन एंड्रायड 4.1 या इससे ऊपर के वर्जन का होना चाहिए। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग पर जाकर My Phone/ about device आप्शन पर क्लिक कर अपने फोन का स्टेट्स जान सकते हैं।

कैसे होगा डाउनलोड:

इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको एक सेटअप विजार्ड दिखाई देगा। अगर आप इसको फॉलो करेंगे तो एक्सेसबिलिटी सर्विस ओपन हो जाएगी। ऐसा करने के बाद अब आपको व्हाट्सटूल के जरिए फाइल शेयरिंग करने की इजाजत मिल जाएगी। इसके बाद एप गूगल ड्राइव से सीधा कनेक्ट हो जाएगा और आसानी से फाइल शेयरिंग की जा सकेगी। हम आपको बता दें कि यह नया ऐप गूगल ड्राइव को क्लाउड की तरह इस्तेमाल करता है।

ऐसे शेयर करें अपनी जरूरी फाइल:

व्हाट्सटूल एक बार एक्टिव हो जाने के बाद WhatsApp के अटैचमेंट मैन्यू पर जाकर आपको क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपको नए ऐप के विकल्प नजर आने लगेंगे। आप अब अपनी फाइल अटैच करके किसी को भी फाइल भेज पाएंगे। आप जो भी फाइल भेजेंगे उसका एक लिंक आपके रिसीवर (संदेश या फाइल प्राप्त करने वाला) को एक लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही फाइल डाउनलोड होना शुरु हो जाएगी और डाउनलोडिंग खत्म होने के बाद फाइल ओपन हो जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement