नई दिल्ली: लॉक स्क्रीन मोबाइल एप्लीकेशन गोगो ने हाल ही में हिंदी सर्विस की शुरुआत की, जिसमें हर रोज 200 से अधिक हिंदी भाषा के लेख प्रकाशित किए जा रहे हैं। 'गोगो ऐप' मोबाइल यूज़र्स को एंड्राइड फोन के लॉक स्क्रीन पर न्यूज़ उपलब्ध कराती है। इस मोबाइल ऐप का सबसे खास फीचर यही है कि फोन को अनलॉक करके या न्यूज़ पढ़कर आप फ्री टॉक टाइम कमा सकते हैं।
गोगो के सहसंस्थापक रजत गुप्ता ने कहा, "भारत दुनिया की सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है और ज्यादातर भारतीय हिंदी बोलते हैं। गोगो की इस हिंदी सर्विस से हम अधिकतर भारतीयों तक पहुंच पाएंगे जोकि हमारी कार्यनीति का महत्वपूर्ण अंग है। हम भारत के हर स्मॉर्टफोन उपयोगकर्ता की उनकी पसंदीदा भाषा में लेख पढ़ने की पहली पसंद बनना चाहते हैं और हिंदी सेवा का लांच इस दिशा में हमारा पहला कदम है।"
भारत की जनगणना आंकड़ों के अनुसार 41 फीसदी से अधिक जनता हिंदी बोलती है, जबकि बहुत ही छोटी संख्या अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करती है। गोगो की इस नई सेवा से लोग न सिर्फ ताजा खबरें बल्कि टेक्नोलॉजी, फूड औऱ हेल्थ से संबंधित लेख भी हिंदी में पढ़ पाएंगे। यह ऐप रीडर्स को हिंदी में लेख पढ़ने का मौका तो देती ही है, साथ ही 'गोगो पॉइंट्स' जीतने का मौका भी देती है जिसे रिडीम कराने पर एंड्राइड उपभोक्ताओं को मुफ्त टॉक टाइम मिलेगा।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर धोखेबाज़ों से कैसे बचें, जानिए