Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इस स्प्रे से आप किसी भी चीज को टचस्क्रीन में बदल सकेंगे, जानें कैसे

इस स्प्रे से आप किसी भी चीज को टचस्क्रीन में बदल सकेंगे, जानें कैसे

तकनीक की दुनिया में कब कौन-सा अजूबा सामने आ जाए, कहा नहीं जा सकता। जब पहली बार टचस्क्रीन फोन्स आए थे तब इनके प्रति लोगों की दीवानगी देखते बनती थी, और अब तो मामला एक कदम आगे का है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 10, 2017 10:16 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

नई दिल्ली: तकनीक की दुनिया में कब कौन-सा अजूबा सामने आ जाए, कहा नहीं जा सकता। जब पहली बार टचस्क्रीन फोन्स आए थे तब इनके प्रति लोगों की दीवानगी देखते बनती थी, और अब तो मामला एक कदम आगे का है। जी हां, अब जल्द ही आप किसी भी स्क्रीन को टचस्क्रीन में बदल पाएंगे। वैज्ञानिकों ने एक नई टेक्नॉलजी की मदद से ऐसा कर दिखाया है।

इस नई लो कॉस्ट टच सेंसिंग टेक्नॉलजी को वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रिक (Electrick) नाम दिया है। इसके जरिए आप एक स्प्रे पेंट का इस्तेमाल कर किसी भी सरफेस को आसानी से टचस्क्रीन में बदल सकते हैं। जी हां, इसके इस्तेमाल से आप अपने घर की दीवार, अपनी किसी किताब, फर्नीचर, गिटार या किसी भी ऐसी चीज को टचस्क्रीन में बदल पाएंगे।

रिसर्चर्स ने बताया है कि इसके तहत किसी भी ऑब्जेक्ट, सरफेस या क्राफ्ट पर इलेक्ट्रिकली कंडक्टिव कोटिंग की जाती है। इस कंडक्टिव मटीरियल पर कई इलेक्ट्रोड अटैच किए जाते हैं, जिससे इन्हें इंटरैक्टिव बनाया जा सके। आप प्रोटेक्टिव कोटिंग भी कर सकते हैं। आपके छूने से यह काम कर रहा है कि नहीं, यह देखने के लिए इलेक्ट्रिक फील्ड टोमोग्राफी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement