Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दो नए स्मार्टफोन के साथ, नोकिया करेगा वापसी

दो नए स्मार्टफोन के साथ, नोकिया करेगा वापसी

दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में शुमार फिनलैंड की कंपनी नोकिया स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी की तैयारी में है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी इस साल के अंत तक दो नया एंड्रायड 7.0 नूगा के साथ आने की तैयारी में है।

IANS
Updated on: July 23, 2016 18:14 IST
nokia- India TV Hindi
nokia

मनीला: दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में शुमार फिनलैंड की कंपनी नोकिया स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी की तैयारी में है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी इस साल के अंत तक दो नया एंड्रायड 7.0 नूगा के साथ आने की तैयारी में है। 

द इंक्वायरर की खबर के अनुसार, दो ऐसे यंत्र हैं जिनका नामकरण अभी नहीं किया गया है। इनकी मेटल डिजाइन आईपी 68 प्रमाण पत्र की अर्हता को पूरा करती है। इसका मतलब यह हुआ कि सैमसंग के गैलेक्सीर एस7 की तरह ही इन पर पानी का प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है यह स्मार्ट फोन 5.2इंच और 5.5 इंच क्यूएचडी स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर और नए तरह के कैमरे से युक्त हो। दोनों स्मार्टफोन के स्प्लीट स्क्रीन मोड व अत्याधुनिक खूबियों से संपन्न होने की उम्मीद है। संकेत तो यह भी मिले हैं कि ये 3डी टच जैसी तकनीक से लैस होंगे। 

बाजार में अपने वजूद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही इस कंपनी ने मई में कहा था कि उसने फिनलैंड स्थित एचएमडी को नोकिया ब्रांड नाम से मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने का लाइसेंस दिया है। दो साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के फोन व्यवसाय को 7.2 अरब डालर में खरीदा था। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अपने फोन के प्रयासों में 7800 नौकरियों में कटौती की है और 7.6 अरब डॉलर खर्च किए हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट की लुमिया और विंडोज फोन रणनीति नाकाम हो गई क्योंकि दोनों की बिक्री और विंडो फोन की बाजार की हिस्सेदारी बहुत कम हो गई है।यह माना जा रहा है कि नोकिया विंडोज फोन के साथ सफल नहीं हुई जिसकी वजह से बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी दूसरी योजना पर काम कर रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement