Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इस NOKIA स्मार्टफोन के दीवाने हुए लोग, Amazon पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

इस NOKIA स्मार्टफोन के दीवाने हुए लोग, Amazon पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

Nokia के इस फोन की पहली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू हुए थे। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 23 अगस्त से 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 10, 2017 17:57 IST
Nokia 6
Nokia 6

नई दिल्ली: NOKIA 6 के लिए अभी तक Amazon India की वेबसाइट पर 10 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 23 अगस्त से 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Nokia के इस फोन की पहली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू हुए थे। आपको बता दें कि Nokia 6 HMD ग्लोबल का एकलौता स्मार्टफोन है जो भारत में आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन एक्सक्लूसिव होगा।

Amazon India की वेबसाइट से यह फोन खरीदने वाले अमेजन प्राइम मेंबर को अमेजन पे बैलेंस के जरिए 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, Vodafone यूजर्स को Nokia 6 पर 5 महीने के लिए 249 रुपये प्रति महीने पर 10GB डेटा भी मिलेगा। यही नहीं, Nokia 6 के सभी ग्राहकों को किंडल ईबुक्स पर 80 प्रतिशत (300 रुपये तक) की छूट मिलेगी। इसके अलावा Makemytrip.com पर भी 2,500 रुपये तक की छूट (1,800 रुपये होटल पर और 700 रुपये घरेलू फ्लाइट पर) मिलेगी।

फोन के फीचर्स की बात करें तो Nokia 6 ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करेगा। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन के साथ 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इनबिल्ट मेमरी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। एल्यूमिनियम बॉडी वाले Nokia 6 में Snapdragon 430 SoC प्रोसेसर और 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। खास बात यह है कि Nokia 6 फिंगर प्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमस तकनीक भी मौजूद है जिसमें तेज आवाज के लिए डुअल ऐम्प्लिफायर दिए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement