Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. शुरू हुई Nokia 5 स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग, साथ में मिलेंगे ये जबर्दस्त ऑफर

शुरू हुई Nokia 5 स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग, साथ में मिलेंगे ये जबर्दस्त ऑफर

Nokia ने अपने नए स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। Nokia 5 नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 12,899 रुपये तय की है।

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : July 08, 2017 13:59 IST
Nokia 5
Nokia 5

नई दिल्ली: Nokia ने अपने नए स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। Nokia 5 नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 12,899 रुपये तय की है। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन्स का निर्माण करने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। खास बात यह है कि Nokia 5 ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मल्टिब्रांड रिटेल स्टोर में करा पाएंगे।

Nokia 5 के साथ ग्राहकों को कई दिलचस्प ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन के साथ वोडाफोन के कस्टमर्स को सिर्फ 149 रुपये के रीचार्ज पर 5GB डेटा मिलेगा। यह ऑफर 3 महीने तक के लिए वैध रहेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 2,500 रुपये का Makemytrip.com का कूपन भी दिया जाएगा। इस 2,500 रुपये में से ग्राहक होटल बुकिंग में 1,800 रुपये, जबकि फ्लाइट बुकिंग में 700 रुपये तक की छूट ले सकते हैं।

ये हैं Nokia 5 के स्पेसिफिकेशन

Nokia के इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM दिया गया है। इस फोन की इंटरनल मेमरी 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसपर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की डायमेंशन 149.7x72.5x8.05mm है और इसमें 3,000 mAh की बैटरी लगाई गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail