Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जानें, कब है मिनटों में ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो गए Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स की अगली सेल!

जानें, कब है मिनटों में ‘आउट ऑफ स्टॉक’ हो गए Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स की अगली सेल!

ग्राहकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब इन स्मार्टफोन्स की अगली फ्लैश सेल कब होगी...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 22, 2018 17:50 IST
Xiaomi Smartphones
Xiaomi Smartphones

नई दिल्ली: गुरुवार को Xiaomi Redmi Note 5 और Xiaomi Redmi Note 5 Pro की पहली फ्लैश सेल में ये दोनों ही हैंडसेट्स चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गए। इसके बाद ग्राहकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब इन स्मार्टफोन्स की अगली फ्लैश सेल कब होगी? यदि आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है तो हम आपको बता देते हैं। Xiaomi Redmi Note 5 और Xiaomi Redmi Note 5 Pro के लिए अगली सेल बुधवार, 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। हालांकि अगली सेल के बारे में Xiaomi ने अपनी साइट पर अपडेट दिया है और Flipkart की तरफ से इसपर अभी कुछ नहीं किया गया है।

Xiaomi Redmi Note 5 की खासियतें:

Xiaomi Redmi Note 5 की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल्स है। इस फोन के 3GB RAM+32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये जबकि 4GB RAM+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये होगी। एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MIUI9 पर रन करने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU मौजूद है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया यह फोन 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज, इन दो वेरियंट्स में उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।

Xiaomi Redmi Note 5 का रियर कैमरा 12MP का है जिसका अपर्चर f/2.2 है, वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 5 में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी मौजूद हैं। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है। हालांकि फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में या तो आप एक सिम और एक मेमरी कार्ड या दो सिम लगा सकते हैं, क्योंकि इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इस फोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 180 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.5x75.45x8.05mm है। Xiaomi ने कहा है कि उनका यह स्मार्टफोन पूरी तरह भारत में ही बनाया जाएगा।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro की खासियतें:
Xiaomi Redmi Note 5 Pro को दो वेरियंट्स, 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 6GB RAM+64GB स्टोरेज, में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल्स है। ऐंड्रॉयड नूगा पर आधारित MIUI9 पर रन करने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और एड्रेनो 509GPU मौजूद हैं। Xiaomi Redmi Note 5 के रियर में ड्यूल कैमरा मौजूद है जो 12 और 5 मेगापिक्सल के हैं। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

RAM और इंटरनल स्टोरेज के बारे में हमने आपको बताया कि यह दो वेरियंट्स, 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 6GB RAM+64GB स्टोरेज, में आता है और इसकी इंटरनल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Xiaomi Redmi Note 5 Pro के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी 4000mAh की बैटरी से लगातार 14 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक लिया जा सकता है। 181 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement