Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन को अधिक सक्षम बनाएगा नया डिजिटल एंटीना

अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन को अधिक सक्षम बनाएगा नया डिजिटल एंटीना

वैज्ञानिकों ने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के लिए नया डिजिटल एंटीना विकसित किया है। नया एंटीना बिजली की खपत के मामले में वर्तमान के एंटीना से अधिक किफायती और 100 से 1000 गुना तक ज्यादा रफ्तार वाला है।

Bhasha
Published on: September 01, 2016 14:15 IST
digital anteena- India TV Hindi
digital anteena

लंदन: वैज्ञानिकों ने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के लिए नया डिजिटल एंटीना विकसित किया है। नया एंटीना बिजली की खपत के मामले में वर्तमान के एंटीना से अधिक किफायती और 100 से 1000 गुना तक ज्यादा रफ्तार वाला है। इस समय के स्मार्टफोन एंटीना को स्क्रीन के उपर और नीचे लगाया जाता है, जिसका मतलब है कि यह फोन की पूरी टच-स्क्रीन पर नहीं होता है, जबकि फिनलैंड की आल्टो यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों की इस नयी तरीके में एंटीना को बहुत कम स्थान लगेगा और फोन की डिस्प्ले अधिक बड़ी नजर आएगी।

इस खोज के बाद फोन की डिजाइन भी आसानी से बदली जा सकेगी। नया एंटीना नयी पीढ़ी के स्मार्टफोन के लिए डाटा ट्रांसफर की रफ्तार को बढ़ाना भी संभव बना देगा। इसकी मदद से डाटा ट्रांसफर की गति को 100 से 1000 गुना तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस नयी तकनीक से स्मार्टफोन बैटरी की क्षमता भी बढ़ जाएगी। आल्टो यूनिवर्सिटी के शोधार्थी ने कहा, इस नये डिजिटल एंटीना के जरिये स्मार्टफोन के कई एप्लीकेशन जैसे जीपीएस, ब्लूटूथ, और वाई-फाई को अलग अलग एंटीना की जरूरत नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया, स्मार्टफोन के सभी डाटा ट्रांसफर को इसी एक डिजिटल एंटीना से नियंत्रित किया जा सकेगा। इससे फोन की डिजाइन भी अधिक आकर्षक बनायी जा सकेगी और स्मार्टफोन की स्क्रीन के आकार को भी बढ़ाया जा सकेगा, क्योंकि इस नये एंटीना को अधिक स्थान की जरूरत नहीं होती। अभी जिस प्रकार के एंटीना उपयोग में लाये जा रहे हैं, वे एक ही फ्रीकेन्सी अथवा मात्र कुछ ही फ्रीकेन्सी पर काम करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement