नई दिल्ली: भारत के स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला ने अच्छी पकड़ बना ली है। यहां के मार्केट में ‘मोटो जी4’ और ’मोटो जी4 प्लस’ की कामयाबी के बाद मोटोरोला ने एक और स्माटर्फोन ‘ मोटो जी4 प्ले’ को मार्केट में उतारा है। यह कंपनी की ‘मोटो G’ सीरीज की चौथी पीढ़ी का स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को मई 2016 में अमेरिका में लॉन्च किया था।
इन्हें भी पढ़ें:
- आईफोन यूजर्स से ज्यादा ईमानदार होते हैं ऐंड्रायड यूजर्स
- आईफोन के लिए मां-बाप ने बेच दी अपनी 18 दिन की बेटी!
- जानें, ऐपल iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के लिए क्यों दीवानी है दुनिया
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.4 1.4 GHz का क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6.0.1 मार्शमैलो पर रन करता है। फोन का रैम 2जीबी और इंटरनल मेमोरी 16जीबी है। मोटो जी4 प्ले की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोSD कार्ड स्लॉट के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 5 इंच का है। इसके एचडी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720X1280 पिक्सल है।
मोटोरोला के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। मोटो जी4 प्ले 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस को सपॉर्ट करता है। इस फोन की बैटरी 2,800 एमएएच की है और अच्छी बात यह है कि इसकी बैटरी क्विक चार्जिंग को भी सपॉर्ट करती है।
मोटो जी4 प्ले ड्यूल सिम को सपॉर्ट करता है। इस फोन में नैनो कोटिंग भी की गई है जिसकी वजह से पानी से खासा बचाव होता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन सिर्फ ऐमजॉन इंडिया पर ही उपलब्ध है।