Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मोबाइल डेटा ट्रैफिक में होगी 7 गुना वृद्धि: रिपोर्ट

मोबाइल डेटा ट्रैफिक में होगी 7 गुना वृद्धि: रिपोर्ट

बेंगलुरू: मोबाइल उपयोक्ताओं, स्मार्टफोन एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) कनेक्शंस में मजबूत विकास के साथ ही नेटवर्क स्पीड और मोबाइल वीडियो की खपत में सुधार से अगले पांच वर्षो में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में सात

IANS
Published on: February 09, 2017 7:45 IST
Mobile Data- India TV Hindi
Mobile Data

बेंगलुरू: मोबाइल उपयोक्ताओं, स्मार्टफोन एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) कनेक्शंस में मजबूत विकास के साथ ही नेटवर्क स्पीड और मोबाइल वीडियो की खपत में सुधार से अगले पांच वर्षो में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में सात गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वर्ष 2021 तक दुनिया भर में बैंक खातों (5.4 अरब) और लैंडलाइन (2.9 अरब) की तुलना में करीब 12 अरब मोबाइल कनेक्टेड डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे। यह जानकारी 11वें वार्षिक सिस्को विजुअल नेटवर्किं ग इंडेक्स (वीएनआइ) ग्लोबल मोबाइल डेटा ट्रैफिक फोरकास्ट (2016-2021) में दी गई है।

सिस्को ने अनुमान लगाया है कि 2021 तक मोबाइल डेटा ट्रैफिक कुल आइपी ट्रैफिक का 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करेगा। मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन की स्पीड में तीन गुना की वृद्धि होगी और यह 2016 के 6.8 एमबीपीएस से बढ़कर 2021 में 20.4 एमबीपीएस पहुंच जाएगी। 4जी 2021 तक कुल मोबाइल कनेक्शंस का 58 फीसदी होगा तथा यह कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक का 79 प्रतिशत योगदान करेंगे।

सिस्को ने भविष्यवाणी की है कि 5जी 2021 तक कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक का 1.5 फीसदी योगदान करेगा और इसके द्वारा औसत 4जी कनेक्शन की तुलना में 4.7 गुणा तथा औसत 3जी कनेक्शन की तुनला में 10.7 गुना अधिक ट्रैफिक जनरेट होगा।

सिस्को के सर्विस प्रोवाइडर (मार्केटिंग) के उपाध्यक्ष डॉग वेब्स्टर ने कहा, "आइओटी, लाइव मोबाइल वीडियो, ऑगमेंटेड एवं वर्चुअल रियलिटी ऐप्लीकेशंस में प्रसार के साथ ग्राहकों एवं बिजनेस यूजर्स के लिए 5जी टेक्नोलॉजी जैसे अधिक खोजपरक अनुभव की प्रासंगिकता महत्वपूर्ण होगी। यह सिर्फ मोबिलिटी के लिए ही नहीं बल्कि समग्र रूप से नेटवर्किं ग के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे।"

सिस्को इंडिया एवं सार्क के प्रबंध निदेशक (सर्विस प्रोवाइडर बिजनेस) संजय कौल ने कहा, "भारत जिस तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था का रुख कर रहा है, अकेले 2016 में मोबाइल ट्रैफिक में भारी विकास दर्ज किया गया। पिछले वर्ष से 76 प्रतिशत विकास हुआ है और 2021 तक कंज्यूमर मोबाइल ट्रैफिक में 49 प्रतिशत की सालाना सीएजीआर दर से 7.4 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।"

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 2016 में इंडियन फिक्स्ड आइपी ट्रैफिक की तुलना में 2.2 गुना का विकास देखा गया है। भारत में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 2016 से 2021 के बीच 7 गुना की वृद्धि होगी। मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2016 से 2021 तक फिक्स्ड आइपी ट्रैफिक की तुलना में 2 गुना ज्यादा बढ़ेगा। कंज्यूमर मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 2016 की तुलना में 2021 तक 7.4 गुना की वृद्धि होगी। उपभोक्ता 2021 तक भारत के कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक का 90 प्रतिशत योगदान करेंगे, 2016 के अंत में यह आंकड़ा 89 प्रतिशत था। वीडियो कैपेबल डिवाइसेस एवं कनेक्शंस की संख्या 2016 से 2021 के बीच 2.2 गुना बढ़ेगी, और यह 81.4 करोड़ पहुंच जाएगी। 2016 में मोबाइल नेटवर्क में 5.96 करोड़ नए डिवाइसेस एवं कनेक्शंस जोड़े गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement