बाज़ार में कई तरह की मैट्टरेसेस हैं जो सोते समय कमर दर्द से लेकर तापमान सही करने का दावा करती हैं लेकिन अब ऐसी मैटरेस इजाद की गई है जिससे आप पता कर सकते हैं कि कहीं आपका पार्टनर आपकी ग़ैरहाज़िरी में आपको धोखा तो नहीं दे रहा। स्पेन की डिज़ाइन की गई ये मैटरेस एक लाख रुपये से भी ज़्यादा की है। इस मैटरेस की ख़ूबी ये है कि दूर रहकर भी आप अपने पार्टनर का स्मार्टफ़ोन चैक करके पता लगा सकते हैं कि मैटरेस का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं या फिर इस पर कितने लोगों लेटे/बैठे हैं।
डेली मेल के अनुसार अगर आपको ये हाई टैक मैटरेस ख़रीदनी है तो ये बात गोपनीय रखी जाएगी। इसमें 24 अल्ट्रासोनिक सेंसर लगे हैं और आपको एक मोबाइल ऐप के ज़रिये इस पर हो रही गतिविधियों की जानकारी मिल सकती है।
इस मैटरेस का ‘लवर डिटेक्शन सिस्टम’ एक 3D नक्शा बनाता है जिससे पता चल सकता है कि इसके किस भाग पर ज़्यादा दबाव है और क्या हलचल हो रही है।
इसे बनाने वालों का दावा है कि ये ‘फुलप्रूफ’ है और इसमें लगे सिस्टम को पकड़ा नहीं जा सकता।
इसके निर्माता के प्रवक्ता एंटोनियो मुईनोस के अनुसार एक अध्ययन में ये बात सामने आई थी कि यूरोप में स्पेन के लोग सबसे ज़्यादा बेवफ़ाई करते हैं और तभी ऐसी मैटरेस बनाने का ख़्याल आया।
प्रवक्ता ने कहा कि इसे ख़रीदने के बाद महिला अथवा पुरुष घर में हों या बाहर, इत्मिनान से रह सकते हैं।
एक्ट्रामैरिटल अफ़ैयर्स वेबसाइट ऐशले मैडिसोन के अनुसार मैड्रिड बेवफ़ाई के मामले में टॉप पर है, दूसरे नंबर पर लंदन आता है।