Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Facebook को कहा ट्रंप-विरोधी, अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़के मार्क जुकरबर्ग

Facebook को कहा ट्रंप-विरोधी, अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़के मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग ने Facebook को ट्रंप-विरोधी कहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 28, 2017 14:21 IST
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg | AP Photo

वॉशिंगटन: मार्क जुकरबर्ग ने Facebook को ट्रंप-विरोधी कहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि सोशल नेटवर्किंग सभी प्रकार के विचारों का मंच है। सोशल नेटवर्किंग साइट को ट्रंप-विरोधी बताने वाले ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए फेसबुक के CEO और संस्थापक ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ने अमेरिका चुनाव के दौरान भी तटस्थ रहने का प्रयास किया था।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘रोजाना मैं लोगों को पास लाने और सभी के लिए एक समुदाय बनाने का प्रयास करता हूं। हम सभी को आवाज देने और सभी विचारों को मंच देने की आशा करते हैं।’ उन्होंने तर्क दिया है, ‘ट्रंप कहते हैं कि फेसबुक उनके खिलाफ है। लिबरल कहते हैं कि हमने ट्रंप की मदद की। दोनों ही पक्ष उन विचारों और सामग्री से नाराज हैं, जो उन्हें पसंद नहीं है। सभी विचारों के लिए साझा मंच बनाना कुछ ऐसा ही होता है।’

राष्ट्रपति चुनाव, 2016 में रूसी हस्तक्षेप की जांच में कांग्रेस का सहयोग करने की फेसबुक की हामी के कुछ ही दिन बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उसपर ट्रंप विरोधी होने का आरोप लगाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करके फेसबुक को ट्रंप विरोधी बताया था। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन टाइम्स पर भी ट्रंप विरोधी होने का आरोप लगाया जबकि अपने अगले ट्वीट में अमेरिकी जनता के अपने साथ होने का दावा किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement