नई दिल्ली: रिलायंस रिटेल ने अपने लाइफ ब्रैंड के तहत वॉटर-सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने वॉटर 10 नाम दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 8,699 रुपये बताई गई है। लाइफ ब्रैंड के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वॉटर 10 भी रिलायंस जियो सिम के साथ आता है। इसके जियो प्रिव्यू ऑफर के अंतर्गत यूजर्स तीन महीने तक अनलिमिटेड डेटा, एसएमएस और रिलायंस जियो की सर्विस जियोऑनडिमांड को ऐक्सेस कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- सड़क पर तो चलती ही है, हवा में भी उड़ती है यह कार
- सिर्फ 5,000 रुपये में खरीदें ये 4जी स्मार्टफोन्स
- सैमसंग ने उतारा नया 4जी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
भारत में लाइफ वॉटर 10 स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह फोन एचडी वॉइस कॉल कंपैटिबिलिटी के साथ वॉइस ओवर एलटीई को भी सपोर्ट करता है। लाइफ का यह हैंडसेट लॉलिपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें 3जीबी रैम का होना है। साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी भी 16जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
लाइफ वॉटर 10 के कैमरा की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है दोनों ही 4जी इनेबल्ड हैं। हालांकि एक वक्त में सिर्फ एक ही सिम पर 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। उस दौरान दूसरी सिम 2जी नेटवर्क पर काम करेगी।
लाइफ वॉटर 10 एक स्लिम फोन है और इसकी डायमेंशन 146.5X72X8.5 मिलीमीटर है। इस फोन का वजन 142 ग्राम है। वॉटर 10 में 2300एमएएच की बैटरी लगी है जो 7 घंटे का टाकटाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाइ टाइम देती है।