नई दिल्ली: LG ने IFA ट्रेड शो के मौके पर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को LG V30 नाम दिया है और इसके साथ LG V30+ को भी लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के LG V20 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके जरिए कंपनी Samsung Galaxy Note 8 और Apple के अगले स्मार्टफोन को टक्कर देने की कोशिश करेगी। यह फोन दक्षिण कोरिया के मार्केट में 21 सितंबर से उपलब्ध कराया जा सकता है। इस फोन के भारत में भी लॉन्च होने की संभावना है, हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह यहां कब तक आ पाएगा। इस हैंडसेट की कीमत के बारे में भी कंपनी ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है।
LG V30 एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6-इंच का Quad HD P-OLED फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 2880x1440 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 64GB है जबकि इसके प्लस वेरियंट की इंटरनल मेमरी 128GB है। इन दोनों ही वेरियंट्स में 2TB तक का माइक्रेएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में वायस रिकग्निशन, फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। कलर ऑप्शंस की बात करें तो इन दोनों ही वेरियंट्स को ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और वॉयलेट रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा
इस फोन के रियर में 16MP और 13MP के 2 कैमरे दिए गए हैं। पोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है। LG के इस स्मार्टफोन में 3,300 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन का एक अन्य खास फीचर वायरलेस चार्जिंग है। 158 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 151.7x75.4x7.3mm है। LG V30 को IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी कि यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, NFC और USB टाइप-सी 2.0 मौजूद हैं।