नई दिल्ली: LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Q6 लॉन्च कर दिया है। यह फोन एक्स्लूसिवली Amazon India की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये तय की है। LG Q6 की सबसे बड़ी खासियत इसका 5.5-इंच का फुलविजन डिस्प्ले है। LG के इस नए स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है, जिसके तहत आप अपने पुराने फोन के बदले 13,300 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं, Amazon Great Indian Sale के तहत SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 पर्सेंट और ऐप के जरिए खरीदारी करने पर 15 कैशबैक भी मिलेगा।
LG Q6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 1080x2160 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। एलजी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। LG के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट में वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का RAM 3GB जबकि इंटरनल स्टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो LG Q6 में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, NFC और USB टाइप-B 2.0 मौजूद हैं। 149 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 142.5x69.3x8.1mm है। LG के इस स्मार्टफोन में 3,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। LG Q6 ऐस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम और टेरा गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।