Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Lenovo ने लॉन्च किया डुअल सेल्फी कैमरा वाला 4G फोन, जानिए कीमत

Lenovo ने लॉन्च किया डुअल सेल्फी कैमरा वाला 4G फोन, जानिए कीमत

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन वाइब S1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट में टोटल 3 कैमरा है जिसमें 2 सेल्फी कैमरा और 1 रियर कैमरा

India TV News Desk
Updated on: November 24, 2015 18:41 IST
Lenovo ने लॉन्च किया डुअल...- India TV Hindi
Lenovo ने लॉन्च किया डुअल सेल्फी कैमरा वाला 4G फोन

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन वाइब S1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट में टोटल 3 कैमरा है जिसमें 2 सेल्फी कैमरा और 1 रियर कैमरा है। वाइब S1 को सितंबर में हुए IFA 2015 इवेंट में पेश किया गया था। ये दुनिया का पहला डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 15,999 रुपए की कीमत में एक्सक्लूसिव रूप से ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर लॉन्च किया है.

क्या है खास?

- डुअल फ्रंट कैमरा- लेनोवो के इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सपोर्ट करता है।

- डुअल ऑटोफोकस- दोनों सेल्फी कैमरा के साथ डुअल ऑटोफोकस है, जिससे यूजर को कई हाईटेक फीचर्स मिलेंगे। यानी फोटो लेते वक्त यूजर बैकग्राउंड पर अलग फोकस कर सकता है।

- यूजर अपनी फोटो को PNG फॉर्मेट में खींचकर किसी दूसरे बैकग्राउंड पर भी लगा सकता है।

जानिए फीचर्स

- फुल HD स्क्रीन के साथ 1.7 GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।

- लेनोवो वाइब S1 में 3GB रैम है।

- इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले (1080*1920 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाली) है।

- इसमें 64 बिट का 1.7 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

- इसमें 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा, मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।

- एंड्रॉइड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ये फोन 4G, 3G, ब्लूटूथ, GPS, आदि कनेक्टिविटी फीचर्स देता है।

- इस फोन में 2500 mAh पावर की बैटरी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement