Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लेनोवो ने नया फोन वाइब K5 लांच किया

लेनोवो ने नया फोन वाइब K5 लांच किया

चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने सोमवार को वाइब श्रंखला में नया स्मार्टफोन वाइब K5 लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

India TV News Desk
Updated on: June 13, 2016 16:55 IST
lenovo- India TV Hindi
lenovo

नई दिल्ली: चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने सोमवार को वाइब श्रंखला में नया स्मार्टफोन वाइब K5 लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। 64-बिट क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 415 ओक्टाकोर सीपीयू पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 12.7 सेंटीमीटर के हाई डेफिनिशन डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है, जिसका रिजोल्यूश 720 गुना 1280 पिक्सेल है।

फोन की अन्य खासियतों में हैं दो डोल्बी एटम्स युक्त स्पीकर, 64-बिट क्वोलकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जीबी डीडीआर3 रैम, 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा।

फोन के लिए अमेजन डॉट इन पर पंजीकरण किया जा सकता है और इसका पहला फ्लैश सेल 22 जून को दोपहर दो बजे के बाद होगा। यह फोन सुनहरे, सिल्वर और भूरे रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement