Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लेनेवो ने किया विन्डोज़ बेस्ड योगा 700 कन्वर्टिबल लैपटॉप लॉन्च

लेनेवो ने किया विन्डोज़ बेस्ड योगा 700 कन्वर्टिबल लैपटॉप लॉन्च

दुनिया की सबसे बड़ी लैपटॉप व मोबाइल निर्माता कंपनियों में शामिल लेनेवो ने हाइब्रिड 2-इन-वन लैपटॉप श्रृंखला के तहत योगा 700 लॉन्च किया। विन्डोज़10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस लैपटॉप की भारत में इसकी कीमत

India TV Tech Desk
Updated on: October 31, 2015 10:10 IST
लेनेवो ने किया...- India TV Hindi
लेनेवो ने किया विन्डोज़ बेस्ड योगा 700 कन्वर्टिबल लैपटॉप लॉन्च

दुनिया की सबसे बड़ी लैपटॉप व मोबाइल निर्माता कंपनियों में शामिल लेनेवो ने हाइब्रिड 2-इन-वन लैपटॉप श्रृंखला के तहत योगा 700 लॉन्च किया। विन्डोज़10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस लैपटॉप की भारत में इसकी कीमत क्या होगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अमेरिका में 14-इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप की कीमत 799 डॉलर रखी गई है।

लेनेवो ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया योगा 700

लेनेवो के पीसी बिज़नेस ग्रुप के सीनियर वाइज़ प्रेज़िडेंट जॉनसन जिया ने कहा, "हम जानते हैं कि तेज़ प्रदर्शन, आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले अनेक पोर्ट्स की मौजूदगी और बेहतरीन साउंड सिस्टम और डिस्प्ले वे फीचर्स हैं, जो आज के लैपटॉप उपभोक्ता सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। इसलिए हमने योगा 700 को पहले के मुकाबले पतला और अब तक का सबसे तेज़ प्रोसेसिंग वाला सिस्टम बनाया है और इसमें विन्डोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम जोड़ा है। हमने फुल एचडी आईपीएस डिस्पले और डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर इस लैपटॉप के स्टैंडर्ड फीचर्स में जोड़े हैं, ताकि ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी का कन्वर्टिबल लैपटॉप सामान्य लैपटॉप के दामों में मिले।" दिलचस्प बात यह है कि योगा 700 2-इन-वन को कई अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है – एक लैपटॉप की तरह, की-बोर्ड हटाकर एक टैबलेट की तरह औऱ स्टैंड पर लगाकर।

14-इंच के लेनेवो योगा 700 के फीचर्स

लेनेवो योगा 700 में कंपनी ने 6th जेनेरेशन इनटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगाया है, जो इस डिवाइस को तूफानी गति से काम करने की शकित प्रदान करता है। विन्डोज़ 10 के मेल के साथ यह अत्याधुनिक प्रोसेसर आपकी उत्पादकता को तो बढ़ाता ही है, आपकी रचनात्कमता को भी एक नया आयाम देता है।

कंपनी का दावा है कि 1.6 किलोग्राम वज़नी लेनेवो योगा करीब 7 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं, 4-इन-वन कार्ड रीडर है, जो एसडी कार्ड, एमएमसी, एसडीएक्ससी और एसडीएचसी को रीड करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें ऑडियो के लिए कोंबो जैक दिया गया है। इसकी सबसे खास खूबी है इसमें लगे डॉलबी होम थिएटर स्पीकर्स।

लेनेवो योगा 700 के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर - 6th जेनेरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम – विंडोज़10

ग्राफिक कार्ड – एनवीआईडीआईए गेट फोर्स 940एम2जी ग्राफिक्स

मेमोरी – 8जीबी डीडीआर3एल

स्टोरेज – 256जीबी

डिस्पले – 10-प्वाइंट मल्टीटच फुल एचडी डिस्पले, 1920 x 1080 रेज़ोल्यूशन औऱ आईपीएस टेक्नोलॉजी के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement