बार्सिलोना: चीनी स्मार्टफोन कंपनी LeEco ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से बने अपने पहले स्मार्टफोन Le Max Pro को बिक्री के लिए बाज़ार में उतारने की घोषणा कर दी है। करीब एक महीने पहले इस डिवाइस को लास वेगास में हुए कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2016 में पेश किया गया था। अब कंपनी ने बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2016 में इस फोन की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। हाईटेक फीचर्स से युक्त इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 21,000 रुपये है।
Le Max Pro एंड्रॉइड के लेटेस्ट मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिस पर कंपनी की LeEco eUI लेयर है, जो यूज़र्स के लिए एक एप्लिकेशन से दूसरी एप्लिकेशन पर जाना आसान बनाती है। कंपनी की स्टेटमेंट ने कहा गया है कि नए जेनेरेशन का फोन होने के साथ-साथ LeEco के सुपरफोन्स दुनिया में इंडस्ट्री के तीन बेंचमार्क स्थापित करते हैं:
1. ये पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट लगी है
2. इसमें अल्ट्रासोनिक सेंस आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर है
3. इसमें 802.11एडी कनेक्टिविटी दी गई है
दिलचस्प बात यह है कि क्वॉलकॉम ने अपनी स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पिछले साल रिलीज़ की थी। Le Max Pro में बहुत से फीचर्स इसके पुराने वर्ज़न Le Max जैसे ही हैं। Le Max को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया था और इसी महीने की शुरुआत में इसकी ओपन सेल शुरू की गई है।
इस नए डिवाइस में 21-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसकी क्वॉलिटी बढ़ाने के लिए उसमें Sony IMX230 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है औऱ f/2.0 का एपेर्चर बहुत शानदार रिज़ल्ट देता है। कैमरे में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस भी है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 4-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और यूएफएस 2.0 फ्लैश स्टोरेज है, जिसे फिलहाल दुनिया की सबसे तेज़ मोबाइल स्टोरेज टेक्नोलॉजी माना जाता है। कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि वह भारत में बृहस्पतिवार को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ग्लोबल ब्रांड प्रॉपर्टी लीईको डे का आयोजन करेगी।
ये भी पढ़ें: जिनके एप्पल के दीवाने हो गए करोड़ों लोग, उन स्टीव जॉब्स को Happy Birthday