Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. LE2, LE मैक्स2 स्मार्टफोन का पहला फ्लैश सेल 28 जून को

LE2, LE मैक्स2 स्मार्टफोन का पहला फ्लैश सेल 28 जून को

बीते शुक्रवार चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लइको ने कहा कि LE2 और L मैक्स2 स्मार्टफोनों का प्रथम फ्लैश सेल 28 जून से शुरू होगा।

India TV Tech Desk
Updated : June 18, 2016 11:56 IST
LE2, LE मैक्स2
LE2, LE मैक्स2

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लइको ने कहा कि LE2 और L मैक्स2 स्मार्टफोनों का पहला फ्लैश सेल 28 जून से शुरू होगा। दोनों डिवाइसों के लिए 20 जून से फ्लिपकार्ट और एलईमॉल पर पंजीकरण शुरू होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट एलईमॉल कंपनी ने हाल में ही लांच किया है। पंजीकरण 28 जून तक चलेगा। LE2 का पंजीकरण सुबह 11 बजे और LE मैक्स2 का पंजीकरण अपराह्न् एक बजे बंद होगा।

लइको इंडिया के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार के मुख्य संचालन अधिकारी अतुल जैन ने कंपनी के बयान में कहा, "हमें विश्वास है कि अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम खूबियों और डिजाइन के कारण हमारे दूसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट एलईमॉल टॉप सेलर रहेंगे। दुनिया की पहली सीडीएलए प्रौद्योगिकी और आकर्षक कंटेंट मेंबरशिप कार्यक्रम के साथ यह फोन अतुलनीय है।"

28 जून को फ्लैश सेल में स्मार्टफोन खरीदने वालों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1,990 रुपये का ईयरफोन मुफ्त और 4,900 रुपये की लइको सदस्यता मिलेगी। 28 जून को LE2 की बिक्री दोपहर 12 बजे और LE मैक्स2 की बिक्री दोपहर दो बजे शुरू होगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement