Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Lava के इस धांसू फोन को देखा आपने!

10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Lava के इस धांसू फोन को देखा आपने!

लावा का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 29, 2018 15:58 IST
Lava Z91 with 5.7-inch HD+ display and face unlock launched in India
Lava Z91 with 5.7-inch HD+ display and face unlock launched in India

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी लावा ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Lava Z91 नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपये तय की है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इस रेंज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनके नाम हैं Lava Z60, Lava Z70, Lava Z80 और Lava Z90। कंपनी लावा जेड91 के साथ यूजर्स को 2 साल की वॉरंटी दे रही है। यही नहीं, कंपनी का वादा है कि वह एक बार इस फोन का फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी करेगी। वहीं, Airtel ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच का HD+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। लावा का यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित स्टार ओएस 4.2 पर रन करता है। इसके अलावा Lava Z91 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटीके6739 प्रोसेसर के साथ 3GB RAM मौजूद है। जहां तक कैमरे का सवाल है, इस Lava Z91 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और अच्छी तस्वीरें लेता है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

फोन की इंटरनल मेमरी 32GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। लावा का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यूजर्स पांच फिंगरप्रिंट तक स्टोर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.0, GPS/AGPS, एफएम रेडिया, 3.5mm जैक और USB 2.0 मौजूद हैं। फोन की बैटरी 3,000mAh की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement