Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लॉंच हुआ वनप्लस 5T, 21 नवंबर से भारत में बिक्री शुरू

लॉंच हुआ वनप्लस 5T, 21 नवंबर से भारत में बिक्री शुरू

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपनी नवीनतम स्मार्टफोन वनप्लस 5T की वैश्विक लॉंचिंग की। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 16, 2017 23:24 IST
Launch of OnePlus 5Tstarting November 21 in India- India TV Hindi
Image Source : PTI Launch of OnePlus 5Tstarting November 21 in India

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने गुरुवार को अपनी नवीनतम स्मार्टफोन वनप्लस 5T की वैश्विक लॉंचिंग की। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 64जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये और 128जीबी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वनप्लस के इस लेटेस्ट प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाईस में 8जीबी, 'फेस लॉक' फीचर, उच्च रिजॉल्यूशन, 18.9 डिस्पले की सुविधाएं हैं। इनमें कम रोशनी में भी शानदार कैमरा परफॉरर्मेस देगा एवं कई नई साफ्टवेयर विशेषताएं शामिल हैं। (संदिग्ध गतिविधियों के कारण Google ने UC Browser को दिखाया प्ले स्टोर से बाहर का रास्‍ता)

वनप्लस 5टी, वनप्लस 5 का ही परिष्कृत रूप है, जो आज तक कंपनी का सबसे लोकप्रिय उत्पाद है एवं सक्रिय वनप्लस समुदाय से प्रेरित हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर अपडेट पेश करता है। वनप्लस के संस्थापक एवं सीईओ, पीट लाऊ ने कहा, "वनप्लस 5 को काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है, लेकिन हमें कई क्षेत्रों में सुधार एवं बेहतर यूजर अनुभव निíमत करने की संभावनाएं दिखीं।"

उन्होंने कहा, "हमें अपने समुदाय को लेटेस्ट व सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पेश करना तथा उम्मीदों से बेहतर यूजर अनुभव निर्मित करना पसंद है। इस स्मार्टफोन में हमने एक बार फिर कड़ी मेहनत करके हर पक्ष को बेहतर बनाया है।" इस लांच के मौके पर अमेजन इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, कैटेगरी मैनेजमेंट मनीष तिवारी ने कहा, "अमेजनडॉटइन ने 2014 में इस ब्रांड के साथ दीर्घकालिक एक्सक्लुसिव पार्टनरशिप द्वारा भारतीय ग्राहकों को फ्लैगशिप वनप्लस स्मार्टफोन डिवाईस पेश किए हैं। अब हम एक बार फिर अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन स्मार्टफोन, वनप्लस 5 टी का एक्सक्लुसिव एक्सेस प्रदान करके काफी रोमांचित हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement