नई दिल्ली: इटली की लग्जरी स्पोटर्स कार कंपनी लंबोरगिनी ने अपनी हुराकेन एलपी 580-2 आज भारत में पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 2.99 करोड़ रुपये है।
वैश्विक लॉन्च के तीन दिन बाद ही भारत में भी पेश हुराकेन एलपी 580-2
लंबोरगिनी इंडिया के प्रमुख पवन शेट्टी ने बताया कि वैश्विक पेशकश के तीन दिन बाद ही हुराकेन एलपी 580-2 को भारत में पेश किया जा रहा है। लंबोरगिनी का यह नया मॉडल हुराकेन एलपी भारत की सड़कों पर आसानी से चल सकेगा और काफी आरामदायक भी है।
कार में लगा है 5240 सीसी का इंजन
इस मॉडल में 5240 सीसी का इंजन है और यह कार अधिकतम 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। हवा से बातें करने वाली गज़ब की रफ्तार वाली इस कार को दो दिन पहले ही लॉस एंजेलिस मोटर शो में पेश किया गया था।
टॉप स्पीड है 199 मील प्रतिघंटा
हालांकि इस कार में वही वी10 5.2 लीटर इंजन लगा है, लेकिन एलपी 580-2 पिछले वर्जन से कुछ धीमी है। ज़ीरो से 60 मील प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इस कार को 3.4 सेकंड लगते हैं, जबकि पिछले वर्जन की कार को मात्र 3.2 सेकंड का समय लगता था। कार की टॉप स्पीड 199 मील प्रतिघंटा है।