Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. कार्बन मोबाइल्स दो महीने अंदर देगी फोन में महिला सुरक्षा ऐप

कार्बन मोबाइल्स दो महीने अंदर देगी फोन में महिला सुरक्षा ऐप

नई दिल्ली: भारत की मोबाइल हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने आज कहा कि वह अपने मोबाइल फोन में महिलाओं के लिए सुरक्षा (एसओएस) ऐप दो महीने में शुरू कर देगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने

India TV Tech Desk
Published on: April 26, 2016 22:54 IST
Karbonn Mobile to add SOS feature in their handsets- India TV Hindi
Karbonn Mobile to add SOS feature in their handsets

नई दिल्ली: भारत की मोबाइल हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने आज कहा कि वह अपने मोबाइल फोन में महिलाओं के लिए सुरक्षा (एसओएस) ऐप दो महीने में शुरू कर देगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हैंडसेट कंपनियों को अपने मोबाइल फोन में पैनिक बटन की व्यवस्था करने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया है।

कार्बन मोबाइल्स ने एक बयान में कहा है कि सरकार का यह निर्देश मोबाइल उपकरणों की क्षमताओं के समुचित दोहन की तरफ उठाया गया कदम है जो कि महिला सुरक्षा सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि वह महिलाओं के लिए एक मोबाइल एसओएस ऐप विकसित करने की दिशा में काम कर रही है जो कि अगले दो महीने में शुरू किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि प्रस्तावित सुरक्षा ऐप से आपात स्थिति में संदेश देने सहित कई काम एक साथ ही किए जा सकेंगे।

दरअसल प्रसाद दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 25 अप्रैल को अपने एक बयान में कहा था कि टेक्नोलॉजी का एकमात्र उद्देश्य इन्सान की जिंदगी को बेहतर बनाना है और महिला सुरक्षा के लिए इसके इस्तेमाल से और बेहतर क्या होगा। एक जनवरी 2017 से बिना पैनिक बटन की व्यवस्था वाला कोई मोबाइल फोन नहीं बिकेगा। इसके साथ ही एक जनवरी 2018 से मोबाइल फोन में इनबिल्ट जीपीएस भी होना चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement