Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio Phone को Vodafone का जवाब, लॉन्च किया 999 रुपये वाला 4G स्मार्टफोन

Jio Phone को Vodafone का जवाब, लॉन्च किया 999 रुपये वाला 4G स्मार्टफोन

Vodafone ने जबर्दस्त दांव चलते हुए 999 रुपये में अब तक का सबसे सस्ता 4G फोन मार्केट में उतार दिया है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 24, 2017 16:11 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

नई दिल्ली: टेलिकॉम इंडस्ट्री में Reliance Jio की एंट्री के बाद से ही इस सेक्टर का माहौल गरमाया हुआ है। इस क्षेत्र की टॉप कंपनियां अब सस्ते डेटा और फ्री कॉलिंग के बाद कम कीमत वाले स्मार्टफोन की जंग में कूद गई हैं। सबसे पहले रिलायंस जियो ने सिर्फ 1,500 रुपये में Jio Phone उतारकर तहलका मचा दिया था, फिर इस जंग में कूदते हुए एयरटेल ने 1,399 रुपये की प्रभावी कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया। इन दोनों कंपनियों के बाद Vodafone ने भी जबर्दस्त दांव चलते हुए 999 रुपये में अब तक का सबसे सस्ता 4G फोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह फोन नवंबर महीने से उपलब्ध हो जाएगा।

फोन की वास्तविक कीमत 2,899

दरअसल, कंपनी ने फोन को 999 रुपये की प्रभावी कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन को भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Micromax ने बनाया है और इसको लेकर Vodafone के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। Micromax Bharat 2 Ultra नाम के इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 2,899 रुपये है। कंपनी इस फोन पर 1,900 रुपये कैशबैक देने की बात कह रही है, इस तरह से इसकी प्रभावी कीमत सिर्फ 999 रुपये रह जाती है। पूरा कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को 36 महीनों तक हर महीने कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। पहले 18 महीने पूरे होने के बाद ग्राहक के पास 900 रुपये कैशबैक आएगा, और 36 महीने पूरे होने के बाद 1,000 रुपये और कैशबैक आएगा। कैशबैक की राशि वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में आएगी।

जानें, Micromax Bharat 2 Ultra की खास बातें
माइक्रोमैक्स भारत-2 अल्ट्रा में 4-इंच का WVGA स्क्रीन दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर के साथ 512MB RAM दिया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 4GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में 2MP का कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस फोन में 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 और एक माइक्रो USB 2.0 पोर्ट दिया गया है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले Micromax Bharat 2 Ultra में 1300 mAh की बैटरी दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement