Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio Phone Booking: जिओ फोन की बुकिंग कुछ ही देर में हो रही है शुरू, ये है तरीका

Jio Phone Booking: जिओ फोन की बुकिंग कुछ ही देर में हो रही है शुरू, ये है तरीका

Reliance Jio Phone Booking: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के चर्चित जियोफोन की प्री-बुकिंग www.jio.com पर आज शाम से शुरू हुई। कंपनी इस फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपयोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है।

Edited by: India TV Tech Desk
Updated on: August 24, 2017 21:24 IST
Reliance Jio Phone Booking www.jio.com, Jio Mobile- India TV Hindi
Image Source : PTI jio phone

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के चर्चित जियोफोन की प्री-बुकिंग आज शाम से शुरू हुई। कंपनी इस फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपयोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है और हर सप्ताह 50 लाख जियोफोन की आपूर्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है। जियोफोन की बुकिंग आज (24 अगस्त) शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। फोन की प्री बुकिंग 500 रुपये के भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाइट व एप मायजियो तथा रिलायंस डिजिटल आदि स्टोर पर की जा सकती है।

'जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य रुपये रहेगी'

कंपनी ने इस फोन की कीमत जमानत राशि के रूप में 1500 रुपये रखी है। प्रीबुकिंग के समय 500 रुपये जमा करवाने होंगे जबकि बाकी 1000 रुपये फोन मिलने पर अदा करने होंगे। कंपनी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक तीन साल यानी 36 महीने बाद जियोफोन लौटाता है तो उसे 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे। इस तरह से जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य रुपये रहेगी।

जीयो फोन की खासियत

  • कंपनी के अनुसार 4जी प्रौद्योगिकी वाला उसका यह हैंडसेट भारत में, भारतीयों द्वारा व भारतीयों के लिए बनाया गया है।
  • रिलायंस जियो के ग्राहक जियोफोन के जरिए 153 रुपये मासिक में अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इसके साथ ही कंपनी ने 53 रुपये का साप्ताहिक प्लान व 23 रुपये में दो दिन का प्लान भी पेश किया है।
  • कंपनी के ग्राहकों के लिए वायस कॉल हमेशा के लिए नि:शुल्क है।

कैसे होगी प्री-बुकिंग

जियो फोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कराई जा सकेगी। ऑफलाइन मोड में जियो रिटेलर्स और रिलांयस डिजिटल स्‍टोर्स से बुकिंग होगी। वहीं ऑनलाइन मोड में माईजियो ऐप ओर जियो डॉट कॉम (jio.com) से बुकिंग कराई जा सकेगी।

सूत्रों के अनुसार जियोफोन की प्रीबुकिंग को लेकर लोगों के उत्सुकता को देखते हुए उसने ऑफलाइन व ऑनलाइन बंदोबस्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में इस फोन की घोषणा की गई थी। कंपनी का कहना है कि फोन की आपूर्ति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। सूत्रों के अनुसार फोन की आपूर्ति सितंबर के पहले पखवाड़े में शुरू हो जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement