Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इस फोन में है 13MP का कैमरा और 4,000mAh की बैटरी, कीमत 7,000 से कम

इस फोन में है 13MP का कैमरा और 4,000mAh की बैटरी, कीमत 7,000 से कम

फोन की सबसे बड़ी खासियतों की बात की जाए तो उसमें इसका 13MP का रियर कैमरा और 4,000mAh की दमदार बैटरी शामिल हैं...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 12, 2017 20:07 IST
Intex ELYT e6
Intex ELYT e6

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Intex ने मंगलवार को मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने Intex ELYT e6 नाम दिया है। ग्राहक इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। फोन की सबसे बड़ी खासियतों की बात की जाए तो उसमें इसका 13MP का रियर कैमरा और 4,000mAh की दमदार बैटरी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Intex ELYT e6 की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया है।

Intex ELYT e6 में 5-इंच की HD रिजॉल्यूशन वाली 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 3GB RAM के साथ 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमरी 32GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Intex ELYT e6 ऐंड्रॉयूट नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस ड्यूल सिम हैंडसेट के रियर में LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 8MP का है।

4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 4,000 की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस बैटरी के दम पर 16 घंटे का टॉकटाइण और 12 दिन से ज्यादा का स्टैंडबाइ टाइम हासिल किया जा सकता है। 167.5 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 146.4x72.5x9.8mm है। इस फोन का मुकाबला Xiaomi Redmi 5A, Nokia 2 और Moto C Plus जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement