नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्स ने मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Intex Aqua 5.5 VR+ नाम दिया है। इंटेक्स का यह फोन वर्चुअल रिऐलिटी की क्षमता से लैस है। फोन के साथ VR हेडसेट और 3D कंटेंट भी आता है। Intex Aqua 5.5 VR+ की कीमत 5,799 रुपये तय की गई है और यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ Flipkart के जरिए ही खरीदा जा सकेगा। इस फोन को शैंपेन कलर में लॉन्च किया गया है।
इंटेक्स एक्वा वीआर+ में 5.5-इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गय है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2GB RAM मौजूद है। इस फोन की इंटरनल मेमरी 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 4G VoLTE स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इंटेक्स के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो फेस डिटेक्शन, HDR और पैनोरमा मोड से लैस है।
Intex Aqua 5.5 VR+ एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। फोन की बैटरी 2,800 mAh की है जिससे कंपनी के दावे के मुताबिक 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम लिया जा सकता है। इंटेक्स के इस स्मार्टफोन में QR कोड स्कैनर, जेंडर, गाना जैसे ऐप पहले से ही इंस्टॉल होकर आते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE के अलावा, ब्लूटूथ 4.0, GPS, Wi-Fi मौजूद हैं। इसके अलावा Intex Aqua 5.5 VR+ में लाइट, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जी-सेंसर मौजूद हैं। 177 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 153x77.5x10.3mm है।