नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Intex ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भी काफी कम रखी है। 4,199 रुपये की कीमत वाले इस फोन का नाम Aqua 4G Mini रखा गया है। यह स्मार्टफोन 4G VoLTE सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है।
टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच की TN स्क्रीन लगाई गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 480 x 800 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में इंटेक्स ने 1.3 GHz के मीडियाटेक SC9832A क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB की रैम लगाई गई है जबकि इसकी इंटरनल मेमरी 4GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और टॉकटाइम
Aqua 4G Mini का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल का जबकि फ्रंट कैमरा VGA है। इस फोन में 1450 mAh की बैटरी लगी है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 6 घंटों का टॉकटाइम और 250 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है।Aqua 4G Mini के अन्य फीचर्स
Intex Aqua 4G Mini ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। यह 4G VoLTE के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इस फोन के डायमेंशंस 124.8x64.4x11mm और वजन 119 ग्राम है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और रेड कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया है। इस फोन को पूरे देश में रीटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा।