Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इंस्टाग्राम ने नया फीचर 'आर्काइव' लॉन्च किया, फोटो शेयर करने में होगी सुविधा

इंस्टाग्राम ने नया फीचर 'आर्काइव' लॉन्च किया, फोटो शेयर करने में होगी सुविधा

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसे 'आर्काइव' नाम दिया गया है। इसमें पहले साझा की गई पोस्टों को एक निजी स्थान में रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है।

IANS
Published : June 15, 2017 13:51 IST
instagram
instagram

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लांच किया है, जिसे 'आर्काइव' नाम दिया गया है। इसमें पहले साझा की गई पोस्टों को एक निजी स्थान में रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है। ऐसी ही सुविधा फोटो शेयरिंग एप स्नैपचैट 'मेमोरीज' के अंतर्गत दे रहा है। इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि 'आर्काइव' ना सिर्फ लोगों को अपना फोटो डिलीट करने से रोकेगा, बल्कि उन्हें फोटो को साझा करने में और सहज बनाएगा।

इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, "आपका प्रोफाइल आपका प्रतिनिधित्व करता है कि आप कौन हैं और समय के साथ आप विकसित हो रहे हैं। आर्काइव के साथ आपको अब अपने प्रोफाइल को आकार देने में और लचीलापन मिलता है और यह उन क्षणों को सहेजता है जिसकी आप परवाह करते हैं।"

यह फीचर पोस्ट को प्रयोक्ता के सार्वजनिक प्रोफाइल से डिलिट किए बिना हटाने की सुविधा देता है। यह उसे आर्काइव खंड में ले जाता है जो सिर्फ प्रयोक्ता को दिखाई देता है। हालांकि इसे वापस लौटाने का विकल्प किसी भी समय प्रयोक्ता के पास उपलब्ध होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail