Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मारुति सुजुकी की इस नई गाड़ी की जानकारी लीक, महिंद्रा थार से होगा मुकाबला!

मारुति सुजुकी की इस नई गाड़ी की जानकारी लीक, महिंद्रा थार से होगा मुकाबला!

कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन फिर भी इसके बारे में इन्फर्मेशन लीक हो गई...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 15, 2017 17:37 IST
Suzuki Jimny
Suzuki Jimny

नई दिल्ली: सुजुकी की कॉम्पैक्ट SUV जिम्नी के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की चर्चा है, हालांकि इससे पहले इसे जिनेवा मोटर शो-2018 में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन फिर भी इसके बारे में इन्फर्मेशन लीक हो गई। सुजुकी जिम्नी के डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ सर्कुलर हेडलैंप्स और साइड में चौड़े वील आर्च मौजूद हैं। जिम्नी का रेग्युलर मॉडल 3-डोर है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, नई जिम्नी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। जहां तक पुराने मॉडल का सवाल है, तो उसमें 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा था। जिम्नी के इस पुराने इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। नई जिम्नी में कैसा ट्रांसमिशन दिया जाएगा, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

Suzuki Jimny

Suzuki Jimny

इस खूबसूरत SUV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें जिप्सी से मिलता-जुलता टू-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट को मारुति स्विफ्ट से और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील को मारुति की डिजायर से लिया गया है। वहीं, नई जिम्नी में 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। गाड़ी में मल्टिपल एयरबैग्स भी दिए जाएंगे। मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस गाड़ी का भारतीय बाजार में मुकाबला महिंद्रा की थार से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement