नई दिल्ली: नोएडा स्थित स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मंगलवार को भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन 251 रुपये में बाजार में उतारा। यह फोन तेजी से बढ़ रहे भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में खलबली मचा सकता है। कंपनी के मुताबिक, 3जी हैंडसेट फ्रीडम 251 में 4 इंच का डिसप्ले, क्वालकाम 1.3 गीगाहट्र्ज कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम होगा।
8जीबी के स्टोरेज सुविधा
एंड्रायड लॉलीपॉप आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस हैंडसेट में 8जीबी के स्टोरेज की सुविधा होगी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैसा है कैमरा ?
इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रीयर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। साथ ही इसमें 1,450 एमएएच की बैटरी होगी।
इस फोन में पहले से ही वुमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब सहित कई ऐप्स मौजूद होंगे।
कल से शुरु होगी बुकिंग
फ्रीडम-251 के लिए बुकिंग कल शुरू होगी। इससे पूर्व में कंपनी सबसे किफायती 4जी स्मार्टफोन 2,999 रपये में बाजार में उतार चुकी है। इस फोन में पहले से ही वुमेन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब सहित कई ऐप्स मौजूद है।