Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1811cc के इंजन के साथ सड़कों पर दहाड़ती है इंडियन की यह बाइक, जानें कीमत

1811cc के इंजन के साथ सड़कों पर दहाड़ती है इंडियन की यह बाइक, जानें कीमत

भारतीय प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बाजार में आज अमेरिकन कंपनी 'इंडियन' ने भी एक खास मुकाम बना लिया है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 28, 2017 18:26 IST
Indian Springfield Dark Horse
Indian Springfield Dark Horse

नई दिल्ली: भारत भी धीरे-धीरे प्रीमियम मोटरसाइकिलों का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। आज यहां भी 25-50 लाख रुपये की बाइक्स बाजार में खूब बिक रही हैं। भारतीय प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बाजार में आज अमेरिकन कंपनी 'इंडियन' ने भी एक खास मुकाम बना लिया है। कंपनी की बाइक्स प्रीमियम सेगमेंट में तहलका मचा रही हैं। कंपनी की ऐसी ही एक बाइक है Indian Springfield Dark Horse। 'Dark Horse' का मतलब होता है 'काला घोड़ा', और यह बाइक सच में किसी दमदार काले घोड़े के जैसी ही है। बात चाहे लुक्स की हो या पावर की, इस मोटरसाइकिल की गिनती दुनिया की बेहतरीन बाइक्स में होती है।

Indian Springfield Dark Horse 2522mm लंबी, 1442mm ऊंची और 990mm चौड़ी है। इस मोटरसाइकिल का वीलबेस 1701mm और इसकी सीट की ऊंचाई 660mm है। इस बाइक में 1811cc का Thunder Stroke 111 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 150Nm तक का टॉर्क पैदा होता है। इस इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट में में कार्टरिज टाइप टेलिस्कॉफिक फॉर्क सस्पेंशन जबकि रियर में सिंगल शॉक विद एयर अजस्ट सस्पेंशन दिया गया है। 

Indian Springfield Dark Horse काफी वजनी बाइक है और इसका वजन 360 किलोग्राम है। इसका फ्यूल टैंक 20.8 लीटर का है। बाइक के 19-इंच के ब्लैक्ड आउट फ्रंट वील इसे एक बेहतरीन लुक देते हैं। इस बाइक की कीमत भारत में लगभग 31 लाख रुपये से शुरू होती है। यह बाइक उन लोगों को खासी पसंद आ सकती है जिनको ऐसी पावरफुल बाइक्स का शौक है जो दिखने में क्लासिकल लगती हों।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement