Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OMG! मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया में इतना पीछे

OMG! मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया में इतना पीछे

Jio, Airtel, Vodafone और Idea जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के होते हुए भी भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में इतना पीछे है कि आप शायद यकीन नहीं करेंगे...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 11, 2017 16:59 IST
Representational Image | Pixabay- India TV Hindi
Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: Jio, Airtel, Vodafone और Idea जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के होते हुए भी भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में इतना पीछे है कि आप शायद यकीन नहीं करेंगे। इंटरनेट स्पीड की जानकारी देने वाली वेबसाइट ऊकला के मुताबिक, मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दुनिया में भारत का स्थान 109वां है तथा फिक्स ब्रॉडबैंड के मामले में 76वां है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऊकला के नवंबर के स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक से यह जानकारी मिली है।

सोमवार को नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा गया, ‘2017 की शुरुआत में, भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 7.65mbps था, लेकिन साल के अंत तक यह बढ़कर 8.80mbpsहो गया, जोकि 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी है।’ बयान में कहा गया, ‘हालांकि मोबाइल की स्पीड में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड में नाटकीय वृद्धि हुई है। जनवरी में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 12.12mbps थी, जबकि नवंबर में बढ़कर यह 18.82mbps हो गई, जो कि करीब 50 प्रतिशत की छलांग है।’

नवंबर में दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल स्पीड नॉर्वे में दर्ज की गई, जो 62.66mbps रही। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में सिंगापुर सबसे आगे रहा, जहां 153.85mbps की औसत डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई। ऊकला के सह-संस्थापक और महाप्रबंधक डोग सटेल्स ने कहा, ‘भारत में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड दोनों की स्पीड में तेजी से सुधार हो रहा है। यह सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, चाहे वे किसी भी ऑपरेटर का कोई भी प्लान क्यों न लें। हालांकि भारत को स्पीड के मामले में दुनिया के शीर्ष देशों तक पहुंचने में काफी समय लगेगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement