नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबन्ध लगाए जाने के बाद आज पहली बार भारत और चीन के IT मंत्री एक ही मंच पर होंगे। G-20 के डिजिटल में IT मंत्रियों के सम्मेलन को आज भारत के IT मंत्री रवि शंकर प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंस से शाम 5:30 बजे को सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन में चीन के IT मंत्री भी शामिल होंगे। ऐसे में नजरें इस बात पर भी टिकी हुई होंगी कि मोबाइल ऐप पर प्रतिबन्ध के बाद हो रहे इस सम्मेलन में चीन का क्या रुख रहता है।