नई दिल्ली: क्या आपने किसी ऐसी बंदूक की कल्पना की है जिसे आप आराम से लेकर खुलेआम चलें और किसी को पता भी न चले? एक अमेरिकन कंपनी ने ऐसी पिस्टल बना भी ली है। जी हां, दिखने में यह पिस्टल किसी स्मार्टफोन की तरह लगती है, लेकिन इससे छूटी गोली बिल्कुल असली होती है। इस पिस्टल को कंपनी ने 'आईडियल कंसील' नाम दिया है। यह एक .380 केलिबर की पिस्टल है। इस पिस्टल की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह आराम से किसी स्मार्टफोन की तरह आपकी जेब में फिट आ सकती है।
Ideal Conceal के मुताबिक, आज के समय में एक अच्छी पिस्टल का साथ होना सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है। इसे एक स्मार्टफोन के जैसे इसलिए बनाया गया है कि इसे आसानी से साथ में रखा जा सके। लॉक्ड पोजिशन में रहने पर यह पिस्टल किसी को भी स्मार्टफोन होने का धोखा दे सकती है। इस पिस्टल को बनाया है किर्क किजेलबर्ग नाम के शख्स ने। कंपनी का मानना है कि स्मार्टफोन के जैसी दिखने की वजह से इसकी वजह से कहीं लोगों में फालतू का डर नहीं फैलता। वीडियो में देखें कैसे काम करती है यह पिस्तौल...
इस फोन के आकार की बात करें तो यह लगभग 3-इंच चौड़ी और 5-इंच लंबी है। यह एक टू-शॉट पिस्टल है और अमेरिका में इसकी कीमत 395 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) तय की गई है। हालांकि इस पिस्टल के साथ विवाद भी जुड़ा हुआ है और इसके पेटेंट को अभी तक क्लियर नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि एक स्मार्टफोन के जैसे दिखने की वजह से यह सुरक्षाकर्मियों की निगाहों से बच सकती है और अपराधी प्रवृत्ति के लोग इस पिस्टल का गलत इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।