Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. हुवेई से चीन में पिछड़ने के बाद श्याओमी की नज़र अमेरिकी बाज़ार पर

हुवेई से चीन में पिछड़ने के बाद श्याओमी की नज़र अमेरिकी बाज़ार पर

बीजिग: साल 2015 की तीसरी तिमाही में हुवेई टेक्नोलॉजीज़ कंपनी चीन की शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। हुवेई ने श्याओमी कॉर्पोरेशन को हटाकर यह स्थान हासिल किया है। टेक इंडस्ट्री रिसर्च कंपनी ने यह

India TV Tech Desk
Updated on: October 26, 2015 22:33 IST
श्याओमी को पछाड़कर...- India TV Hindi
श्याओमी को पछाड़कर हुवेई चीन की शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी बनी

बीजिग: साल 2015 की तीसरी तिमाही में हुवेई टेक्नोलॉजीज़ कंपनी चीन की शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी बन गई है। हुवेई ने श्याओमी कॉर्पोरेशन को हटाकर यह स्थान हासिल किया है। टेक इंडस्ट्री रिसर्च कंपनी ने यह जानकारी दी।

2015 में श्याओमी का लक्ष्य 8 करोड़ स्मार्टफोन बेचना

2015 की तीसरी तिमाही में हुवेई का निर्यात सालाना आधार पर 81 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि श्याओमी स्मार्टफोन का निर्यात घटा है। केनेलस शंघाई कार्यालय के एक शोध विश्लेषक जेसी डिंग ने कहा, "साल 2015 में श्याओमी का वैश्विक लक्ष्य आठ करोड़ स्मार्टफोन के निर्यात का है लेकिन अपने मुख्य घरेलू बाजार में मांग कम होने की वजह से इस पर भारी दबाव है।"

चीन में मांग घटी, तो श्याओमी की नज़र विदेशी बाज़ार पर

श्याओमी के अध्यक्ष लिन बिन ने बुधवार को प्रौद्योगिकी सम्मेलन में कहा कि घरेलू मांग घटने की वजह से कंपनी विदेश में अपने विस्तार पर विचार कर रही है। कंपनी अमेरिका में एमआई नोट और एमआई नोट प्रो मॉडल बेचने पर विचार कर रही है।

भारत में भी बिकते हैं श्याओमी के स्मार्टफोन

भारत में भी श्याओमी के फोन काफी बिकते हैं। पहले श्याओमी ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर फ्लैश सेल के माध्यम से Mi3 फोन बेचे थे। इसमें श्याओमी को मिली अभूतपूर्व सफलता ने अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को भी ई-कॉमर्स साइट्स के ज़रिए फोन बेचने की प्रेरणा दी। भारत में श्याओमी के Mi3, Mi4, Mi4i, Redme2 और Redme Note को काफी सफलता मिली है औऱ श्याओमी के प्रशंसकों को Mi5 का इंतज़ार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement