Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Huawei के इस स्मार्टफोन ने चलाई कार, VIDEO देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

Huawei के इस स्मार्टफोन ने चलाई कार, VIDEO देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

देखें, स्मार्टफोन के कंट्रोल में चल रही यह कार कुत्ते को टक्कर मारती है या नहीं....

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 24, 2018 14:28 IST
Huawei Mate 10 Pro smartphone is powerful enough to drive a car
Huawei Mate 10 Pro smartphone is powerful enough to drive a car

बार्सिलोना: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन इतना इंटेलिजेंट हो जाए कि वह कार को भी ड्राइव कर सके? यदि आपको भी यह कोरी गप्प लगती है तो आप इस खबर को पढ़िए, क्योंकि ऐसा हो चुका है। चीन की टेक दिग्गज Huawei एक ऐसी टेक्नोलॉजी लॉन्च करने जा रही है, जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सक्षम स्मार्टफोन का उपयोग कर कार चला सकती है। खास बात यह है कि यह कार न सिर्फ सड़क पर चीजों की पहचान कर सकती है, बल्कि यह फैसला भी कर सकती है कि टक्कर से बचना है या होने देना है। हालांकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि वावे अपनी खुद की सेल्फ ड्राइविंग कार लॉन्च करने जा रही है।

वावे द्वारा जारी किए गए वीडियो के मुताबिक, ड्राइवरलेस पोर्श पानामेरा को Huawei Mate 10 Pro स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है, जो अपने आसपास के 'वातावरण को समझ' सकती है। Huawei यूरोप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एंड्रयू गारिहे ने कहा, ‘हमारा स्मार्टफोन चीजों की पहचान उत्कृष्टता के साथ कर सकने में सक्षम है। हम यह देखना चाहते थे कि थोड़े से वक्त में ही क्या हम इसे कार चलाना सिखा सकते हैं और इसकी AI क्षमता क्या चीजों से देख सकती है और क्या इसे उनसे टक्कर रोकना सिखाया जा सकता है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei का 'रोड रीडर' प्रॉजेक्ट ‘चीजों की पहचान प्रणाली को विकसित करने तथा कारों का संचालन एआई सक्षम डिवाइस से करने के लिए है।’ परीक्षण के दौरान स्मार्टफोन से चलाई जा रही कार ने सड़क के बीच बैठे असली कुत्ते को टक्कर नहीं मारी और बगल से बच कर निकल गई। Huawei Mate 10 Pro का कैमरा ऐप खाद्य पदार्थ, जानवर, दृश्यों और अन्य के बीच अंतर कर सकता है। Huawei अपनी 'रोड रीडर' परियोजना का स्पेन के बार्सिलोना में होनेवाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में प्रदर्शन करेगी, जिसका आयोजन 26-27 फरवरी को किया जाएगा। देखें, यह होश उड़ाने वाला वीडियो:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement