Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गजब! Huawei के इस स्मार्टफोन में हैं 4 कैमरे, कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं

गजब! Huawei के इस स्मार्टफोन में हैं 4 कैमरे, कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं

इस फोन को स्ट्रीमर गोल्ड, ऑब्सिडन ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है...

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : September 22, 2017 19:15 IST
Huawei Maimang 6
Huawei Maimang 6

बीजिंग: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Huawei ने एक नया फोन लॉन्च किया है जो 4 कैमरों से लैस है। वावे ने अपने इस स्मार्टफोन को Huawei Maimang 6 नाम दिया है जो इससे पहले लॉन्च हुए Huawei Maimang 5 का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,399 चीनी युआन (लगभग 23,500 रुपये) रुपये तय की है। Huawei Maimang 6 के प्री-ऑर्डर शुक्रवार 22 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और फोन 30 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। इस फोन को स्ट्रीमर गोल्ड, ऑब्सिडन ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। हालांकि अभी यह फोन भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

Huawei Maimang 6 में 5.9 इंच का फुल-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में वावे किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और यह 4GB RAM के साथ आता है। Huawei Maimang 6 की इंटरनल मेमरी 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक और बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो पर आधारित EMUI 5.1 पर रन करता है। फोन में 4 कैमरे दिए गए हैं जिनमें 2 आगे की तरफ हैं और 2 बैक में। फोन के रियर में 16MP और 2MP के कैमरे हैं जो फ्लैश, PDF और ऑटोफोकस के साथ आते हैं। फ्रंट में 13MP और 2MP के कैमरे हैं जो फिक्स्ड फोकल लेंस और लाइट फ्लैश से लैस हैं। फोन के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Huawei Maimang 6 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, ग्लोनास, USB OTG, 3.5mm ऑडियो जैक और USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यही नहीं, इस फोन में ग्रेविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सपोर्ट और NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। 164 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 156.2 x 75.2 x 7.5mm है और यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। फोन की बैटरी 3,340 mAh की है जो ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई फीचर से लैस है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement