नई दिल्ली: भारत में जहां हाल ही में 4G सेवाएं शुरू की गई हैं वहीं अब 4.5G नेटवर्क आ चुका है। चीन की एक दूरसंचार कंपनी ने MTC के साथ मिलकर इसे बनाया है। कंपनी की ओर से बने इस 4.5G नेटवर्क को फिलहाल अफ्रीका और नामीबिया में प्रदर्शित किया गया है।
4.5G नेटवर्क का नामीबिया से लाइव प्रदर्शन किया गया। इस नेटवर्क के लॉन्चिंग के समय हुवेई के रणनितिक निदेशक एलिज लीयू ने कहा कि 4.5G 4 G से तीन गुना ज्यादा तेजी से काम करता है। इसे साल 2012 में लॉन्च किया गया था।
जब इस 4.5G नेटवर्क को नामीबिया में लॉन्च किया गया तो उस समय वहां पर हेज जिंगोब भी मौजूद थे। 4.5G को लॉन्च करते समय जिंगोब ने कहा कि नामीबिया के सूचना और प्रौद्धोगिकी क्षेत्र में योगदान देने के लिए वह हुवेई की प्रशंसा करते हैं। जिंगोब ने यह भी कहा कि उच्च तकनीक के बिना कोई भी दुनिया के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है। दूसरी ओर MTC के एक प्रवक्ता का कहना है कि ने हुआवे के साथ साझेदारी और 4.5G के लॉन्चिंग के लिए काफी उत्साहित हैं।