Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple की बादशाहत खत्म, अब इस कंपनी के स्मार्टफोन हैं चीनियों की पहली पसंद

Apple की बादशाहत खत्म, अब इस कंपनी के स्मार्टफोन हैं चीनियों की पहली पसंद

चीन में अपनी जड़ों को मजबूत करने में जुटे Apple को बड़ा झटका लगा है। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि...

Reported by: IANS
Published : October 02, 2017 18:56 IST
Representative Image
Representative Image | AP Photo

बीजिंग: चीन में अपनी जड़ों को मजबूत करने में जुटे Apple को बड़ा झटका लगा है। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि चीन के स्मार्टफोन खरीदारों ने iPhone के बजाए घरेलू ब्रांड पर Huawei भरोसा जताया है। खरीदारों का कहना है कि उनकी पहली पसंद वावे है। फाइनेंशल टाइम्स के एक सर्वे के मुताबिक, 31.4 फीसदी से ज्यादा उत्तरदाताओं ने वावे को अपना पंसदीदा ब्रांड चुना और वावे ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, जो लोग यह कहते थे कि उनका अगला स्मार्टफोन आईफोन होगा उनकी संख्या सितम्बर माह में गिरकर 24.2 फीसदी पर पहुंच गई है जो कि 2016 में आईफोन 7 के लॉन्च के वक्त 25.8 फीसदी थी और 2015 में 31.4 फीसदी।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वावे ने जून-जुलाई में अपनी सधी हुई बिक्री से पहली बार Apple को विश्व स्तर पर मात दी है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के नवीनतम 'मार्केट पल्स फॉर जुलाई 2017' के मुताबिक, विश्व में दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के बाद चीन की विक्रेता कंपनी दूसरे स्थान पर है। Huawei, Oppo, Vivo और Xiaomi ने सफलतापूर्वक प्रमुख आपूर्ति श्रृंखला भागीदारों में अपनी पहुंच बना ली है, जिसके कारण उन्हें बेजल-मुक्त, पूर्ण डिस्प्ले, बढ़ी हुई वास्तविकता, इन-होम चिपसेट और उन्नत कैमरा सुविधाओं के साथ डिजाइन लॉन्च करने की अनुमति दी गई है। काउंटरपॉइंट के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक के मुताबिक, चीनी ब्रांडों की वृद्धि महत्वपूर्ण प्रवृत्ति है जिसे कोई भी मोबाइल पारिस्थितिक तंत्र का बड़ा खिलाड़ी नजरअंदाज नहीं कर सकता है।

FT रिपोर्ट के मुताबिक, Apple खरीदारों द्वारा सुपर-प्रीमियम iPhone X के लिए इंतजार करना और iPhone 8 की कमजोर मांग को आंशिक रूप से दोषी ठहराया गया है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि Apple के नए मॉडल - आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस चीन में पिछले लॉन्च हुए डिवाइस के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। चीन में Apple की लोकप्रियता में गिरावट इसलिए भी है क्योंकि बाजार में खरीदार महंगे मॉडल के बजाय मध्य बजट वाले फोन में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement