नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक HTC ने U Ultra और U Play स्मार्टफोन्स को फरवरी में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। उस समय इन HTC U Ultra की कीमत 59,990 रुपये और HTC U Play की कीमत 39,990 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ही HTC ने U Play की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन अब 29,990 रुपये में ऐमेजॉन इंडिया पर उपलब्ध है।
HTC U Play में आपको ऑक्टा कोर MediaTek Helio P10 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टॉरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) और सुपर LCD डिस्प्ले मौजूद है। फोन के रियर और फ्रंट, दोनों ही कैमरा 16 मेगापिक्सल के हैं।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह फोन VoLTE के साथ 4G LTE, GPS/ A-GPS, Bluetooth v4.2, HTC Connect, Wi-Fi 802.11ac, NFC, DLNA, Miracast और USB 2.0 Type-C को सपोर्ट करता है। HTC U Play में 2500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह फोन सफायर ब्लू और ब्रिलियंट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। Amazon इस फोन की खरीद पर तमाम ऑफर्स भी दे रहा है।