मॉस्को: स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक HTC ने One X10 नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन फिलहाल रूस में लॉन्च किया गया है और यह HTC के One X9 स्मार्टफोन का नेक्स्ट वर्जन है। आइए, जानते हैं इस फोन के स्पेक्स और इसकी कीमत के बारे में...
इन्हें भी पढ़ें:
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V5 Plus का स्पेशल IPL Limited Edition
- Honor ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
- भारत में लॉन्च हुआ SONY का Xperia XA1 स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
HTC One X10 में 5.5 इंच का फुल HD सुपर LCD डिस्प्ले लगाया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। फोन के गिरने-पड़ने पर स्क्रीन पर नुकसान न पहुंचे इसके लिए इस पर कॉर्निंग गरिला ग्लास प्रॉटेक्शन भी दी गई है। HTC One X10 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक P10 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन की मेमरी और कैमरा
HTC के इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमरी है। इसकी इंटरनल मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। HTC One X10 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो 4जी नेटवर्क को सपॉर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 16 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह समार्टफोन 4G के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS सपॉर्ट करता है।बैटरी, कीमत और अन्य फीचर्स
HTC One X10 में 4000 mAh बैटरी लगाई गई है। कंपनी के दावे पर यकीन करें तो फास्टचार्जिंग को सपॉर्ट करनेवाली यह बैटरी 3G पर 26 घंटे का टॉकटाइम और 31 दिन का स्टैंडबाई टाइम दे सकती है। इस स्मार्टफोन में HTC BoomSound फीचर भी दिया गया है। रूस में इसकी कीमत करीब 355 डॉलर्स (23,000 रुपये) तय की गई है। फोन ब्लैक और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी यह फोन रूस के बाहर कब लाएगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।