नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी HTC ने अपने दो नए स्मार्टफोन वनए9 तथा डिजायर 828 भारतीय बाजार में पेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने 10,000 रुपए से कम कीमत वाले फोन लाने की इच्छा जताई है। HTC के अध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) चीया-लिन चांग ने कहा, “हम 8000 रुपए से शुरुआत की सोच रहे हैं। हम अगले छह महीने में इस श्रेणी (8000-15000) में 7.5-8 प्रतिशत हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नए स्मार्टफोन की कीमत शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
एचटीसी वन ए9
इसमें 5 इंच का फुल AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन 64 बिट ऑक्टा कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इसके अलग अलग वर्जन्स में 2GB और 3GB RAM है। कामरे की बात करें तो इसमें 13 MP का रियर और सेल्फी के लिए 4MP का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह फोन ग्रे, सिल्वर गोल्ड और गारनेट रेड रंग में उपलब्ध है। इस डिवाइस में 2150mAh पावर की बैटरी है। यह 16GB और 32GB की मेमोरी के साथ आएगा जिसे SD कार्ज की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
एचटीसी डिजायर 828
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह डुअल सिम है और 1.5 GHz का मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 2GB RAM है। इसमें भी 13 MP का रियर और सेल्फी के लिए 4MP का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा है। एचटीसी डिजायर 828 की इंटरनल मैमोरी 16 GB है जिसे SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2800mAh पावर की बैटरी है।