ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने शुक्रवार को एक नया स्मार्टफोन एचटीसी डिज़ायर 626 ड्यूल सिम लॉन्च किया। मिड-रेंज सेगमेंट के इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी गई है।
स्मार्टफोन एचटीसी डिज़ायर 626 में एंड्रॉइड का कौन-सा वर्ज़न यूज़ किया गया है, इस बारे में कंपनी ने ज्यादा नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंड्रॉइड का 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर होगा और उस पर एचटीसी सेंस यूआई की लेयर होगी।
इसमें 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। स्मार्टफोन को पॉवर मिलती है, 1.7GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर से। फोन में रैम भी 2 जीबी की दी गई है। एचटीसी के इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे बीएसआई सेंसर से युक्त हैं। फोन में बैटरी 2000 एमएएच की है। इसके अलावा 135 ग्राम वज़नी इस फोन में एंबिएंट लाइट, मैगनेटिक सेंसर और इसके अलावा भी कई हाईटेक फीचर्स हैं। यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। आप इस स्मार्टफोन में दो नैनो सिम एक साथ लगाकर दो मोबाइल नंबर यूज़ कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 5-इंच |
प्रोसेसर | 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर |
रियर कैमरा | 13-मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा | 5-मेगापिक्सल |
स्क्रीन रेज़ोल्यूशन | 720x1280 पिक्सल |
ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर | एंड्रॉइड |
स्टोरेज | 16 जीबी |
बैटरी | 2000 एमएएच |
रैम | 2 जीबी |