नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली ताईवानी कंपनी HTC कॉरपोरेशन ने गुरुवार को मिड रेंज में भारत में अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 10 प्रो लॉन्च किया, जिसकी कीमत 26,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन वाइड-एंगल तस्वीरें लेने के लिए सेल्फी पैन\रमा से लैस है। यह स्मार्टफोन दिसंबर मध्य में मोबाइल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।
टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HTC के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फैसल सिद्दीकी ने कहा, ‘डिजायर 10 स्मार्टफोन उन सभी सुविधाओं से लैस है, जिसने HTC 10 को मशहूर बनाया है।’ मोबाइल फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से युक्त है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी10 ओक्टाकोर प्रोसेसर तथा 4 GB रैम लगा है। यह ऐंड्रॉयड 6 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें HTC सेंस जैसी सुविधा है।
पढ़ें: किसी का भी चेहरा नरेंद्र मोदी जैसा बना देता है hike का यह फीचर
स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 64 GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है और यह HTC बूम साउंड तथा 3,000 mAh बैट्री से युक्त है। कंपनी ने एक अन्य स्मार्टफोन HTC 10 इवो को भी पेश किया है, जो फुल मेटल बॉडी से युक्त है।
इन्हें भी पढ़ें:
- नोटबंदी: एक क्लिक में आसपास के ATMs की लिस्ट दे रहा है Google
- सावधान! स्मार्टफोन की बैटरियों से निकलती हैं 100 से ज्यादा जहरीली गैसें
- अब आप भी फेसबुक से खाना कर सकते हैं आर्डर, जानिए कैसे
इसमें 5.5 इंच का क्वाड-HD डिस्प्ले, कॉर्निया ग्लास 5, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3GB रैम तथा ऐंड्रॉयड 7 ऑपरेटिंग सिस्टम से युक्त है। HTC के इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 32 GB इंटरनल मेमरी है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।