सिडनी: Nokia के सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन्स में से एक रहे 3310 को हाल ही में दोबारा लॉन्च किया गया था। HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia ने इस फोन के नए अवतार को 2G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने 3310 के नए 3G वेरियंट को भी लॉन्च कर दिया है। Nokia 3310 3G नाम से लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन वार्म रेड, यलो, एज्योर और चारकोल कलर वेरियंट में मिलेगा। इस फोन को फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में लॉन्च किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फोन दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी के दावे के मुताबिक लॉन्च होने के बाद से लाखों Nokia 3310 फोन अलग-अलग मार्केट में बेचे जा चुके हैं। नोकिया 3310 3जी की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगी और इसकी कीमत 89.95 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4,600 रुपये) तय की गई है। नोकिया के इस नए फोन की बैटरी 1,200 mAh की है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह फोन 3G नेटवर्क पर 6.5 घंटे के टॉक टाइम, 27 दिन तक का स्टैंडबाई टाइम, 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का FM रेडियो प्लेबैक टाइम देता है।
Nokia 3310 3G में 2.4 इंच का QVGS डिस्प्ले दिया गया है। फोन का कैमरा 2MP का है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में पिन चार्जर की जगह माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है। यह फोन जावा के फीचर OS पर रन करता है। 88.2 ग्राम वजनी Nokia 3310 3G का डायमेंशन 117 x 52.4 x 13.35mm है। इस ड्यूल सिम फोन में फिजिकल कीबोर्ड, ब्लूटूथ 2.1, FM रेडियो जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।