Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लंबे इंतजार के बाद 4GB RAM और 16MP के कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Nokia 6 (2018)!

लंबे इंतजार के बाद 4GB RAM और 16MP के कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Nokia 6 (2018)!

HMD ग्लोबल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Nokia 6 (2018) को लॉन्च कर दिया है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 05, 2018 14:52 IST
Nokia 6 2018
Nokia 6 2018

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Nokia 6 (2018) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि अन्य देशों में भी यह जल्द ही उतारा जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर वेरियंट में पेश किया है। इस फोन को 32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। 32GB स्टोरेज की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 14, 600 रुपये) और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 16,600 रुपये) है।

पहली नजर में यह फोन ऑरिजनल Nokia 6 जैसा ही लगता है लेकिन इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को आगे की बजाय पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फ्लैश के साथ सिंगल 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। ड्यूल सिम को सपोर्ट करनेवाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर रन करता है। Nokia 6 (2018)  में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस 5.5-इंच का फुल HD IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM है और इसकी इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

3000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ यह फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है यानि आप दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन का रियर कैमरा 16MP और फ्रंट कैमरा 8MP का है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, GPS, A-GPS, ग्लोनास, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C मौजूद हैं। नोकिया 6 (2018) में सेंसर लाइट एनवॉयरमेंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और हॉल सेंसर भी दिए गए हैं। 172 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 148.8x75.8x8.6mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement